Total Pageviews

Monday, September 28, 2009

समंदर, और उसका शोर !!!!!!!!!!!!!!

आज किनारों पर खड़ा मैं ,
देखता हूँ समंदर को!

और साथ साथ सुनता हूँ इसकी,
निरंतर आती कराहों को !

मजबूर करती हैं यह लहरें ,
मुझे सोचने पर की ?
क्या दर्द की परिभाषा में,
समंदर का शोर शिकन तो नही!

कुछ तो है जो तड़पाता है सागर को भी
पर क्या? , क्यूँ? ,
समझ नही पाता हूँ मैं !

फ़िर ख़ुद पूछता हूँ उससे की,
क्यूँ तेरी आवाज़ सिलवटों से भरी है?

और क्यूँ पटकते हो बार बार अपना सर,
अपने ही पैरों पे पड़ी भावशून्य चट्टानों पर!

जब जानते हो की नही दे सकता तुम्हे
कोई कुछ भी किनारों के सिवा,
किनारे, जो दिलाते हैं एहसास लकीरों का
बंदिशों का , बाँधते हैं जो सीमाओं को!

यह सुन कर एक लहर आकर गिरती है,
मेरे पैरों के सामने और धीमे से कहती है!

हाँ मैं विशाल हूँ, अथाह हूँ
सदियों से जीवन की पनाह हूँ
मगर ये साहिल मेरा पूरक है
मेरे वजूद का गवाह , मेरी जरूरत है

दुख है मुझे की मैं ताकत का परिचायक हूँ,
सदियों से पनपती ज़िन्दगी का अधिनायक हूँ,
यह कराह शिखर पर अकेलेपन की है ,
सिसकता हूँ अपने पैदा किए डर में छुपकर

इतना कह वो लहर कही खो जाती है
धीरे से किसी रेत के दाने पर सर रख सो जाती है
मैं उसे देख बस इतना ही कह पाता हूँ
शुक्र है तुम "इंसान" नही हो!!!!!!!!

....................................................अश्क











Saturday, September 26, 2009

टुकड़े !!!

जिदगी हर वक्त दो पहलुओं के बीच झूलती रहती है। यह कविता जीवन के उन टुकडों की तरफ़ इशारा करते हैं जिन्हें हम याद नही रखना चाहते पर हम भूल जाते हैं यही तो हमें सिखाते हैं ज़िन्दगी को जीने का तरीका!!!!!!



टुकड़े !!!



गर गौर से देखो तो
टुकडों में जीते हैं हम

कभी साथ साथ, कभी अलग थलग
यही टुकड़े बनाते हैं ज़िन्दगी ।

ये बिखरते हैं जिन दरारों के कारण ,
जुड़ते भी हैं उन्ही किनारों के कारण ।

कुछ टुकड़े हँसतें हैं, कुछ चुपचाप खड़े रहते हैं ,
कुछ यूँ ही आदे तिरछे पड़े रहते हैं ।

कुछ उड़ते हैं रौशनी के आसमान पर ,
कुछ अंधेरों में जड़े रहते हैं ।

कुछ के वजूद को ख़ुद साँसे देते हैं हम,
कुछ के सीने में खंजर गडे रहते हैं ।

पर आज एहसास है इस लुढ़कते हुए " अश्क" को

की ये ज़िन्दगी पूरी नही होती ,
इन खोये हुए टुकडों के बगैर भी ।

रह जाती है कुछ कमी सी
इन नापसंद टुकडों के बिना

और अन्दर का खोखलापन साफ़ नजर आता है
जब नही होते यह अपनों जगह पर
क्यूंकि
ज़िन्दगी की सफ़ेद चादर पर बने सुराखों को
इन्ही काले पैबन्दों से सीते हैं हम

"गर गौर से देखो तो टुकडों में जीते हैं हम "
......................................................."अश्क"